PayTM पर खाता कैसे बनाये और कैसे चालु करे ?





आप अपने मोबाईल पर PayTM खाता काफी आसानी से बना सकते है और सिर्फ 5 मिनट मे चालु भी कर पाऐंगे तो जानते है कैसे ?

आपको सबसे पहले ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा।



ऐप्लिकेशन डाउनलोड और इनस्टॉल होने के बाद आप उसे शुरू करना है। अब आपको आपकी पसंदीदा भाषा का चयन करना है। हम हिन्दी को चुन रहे है।    



अब जबतक हमारी भाषा Save ना हो जाऐ तब तक कुछ सेकन्डो का इंतजार करे।

अब हम नया खाता बनाये बटन को दबायेंगे।

अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे।

 मोबाईल नंबर लिखने के बाद सुरक्षित रूप से आगे बढे के बटन को दबायेंगे।

PayTM की ओर से एक ओटीपी (One Time Password) आयेगा उनके लिए आपको आपके मोबाईल के संदेश (Message Box) मे जाए।

ओटीपी कोर्ड को कोपी कर ले।

अब वापस PayTM ऐप्लिकेशन मे आकर Paste कर दे। और कोर्ड Paste होने के बाद सुरक्षित रुप से आगे बढे के बटन को दबाए।

अब इस प्रकार आपकी स्क्रीन पर दिखेगा याने आपका खाता बन चुका हैं। अब खाता चालु कैसे करे ये जानते है। उपर की तरफ मेनू बटन दबायेंगे।

आपका नंबर दिखाई देगा उसे दबायेंगे।

यहाँ आपका PayTM ID QR कोर्ड दिखेगा जो आपको पेट्रोल पंप या अन्य स्टोर पर भुगतान करने के लिए हैं। खाता चालु करने के लिए अभी चालु करे बटन को दबाए।

आपके पास मौजूद सरकारी डोक्युमेंट पानकार्ड, पासपोर्ट, मतदान कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या जोब कार्ड किसी एक को चुने।

जो भी डोक्युमेंट आपने चुना है उसका नंबर और उसपर जैसे आपका नाम लिखा है ऐसे ही लिखे। उसके बाद नीचे दिए गये बोक्स को दबाये ताकि वो √ हो जाऐ। अब Submit के बटन को दबाए।

अब आप व्यपारियो और किसी भी ऐप्लिकेशन या वेबसाइट पर ओनलाइन खरीदी का भुगतान एक साल तक कर सकते हैं।



पर अगर आप अपने दोस्तों को पैसा भेजना चाहते हो और बेंक मे भेजना चाहते हो तो आपको KYC असली डोक्युमेंट कि झेरोक्ष आपके नजदीकी PayTM स्टोर पर जमा करना होगा।



















Comments